नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दिल्ली के पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में फास्टैग और अमेजन गिफ्ट कार्ड से जुड़े नए और एडवांस साइबर फ्रॉड के तरीके का खुलासा किया है। पुलिस ने सुनियोजित अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड सिंडिकेट मामले में राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल हैं। दोनों आरोपी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 70 मोबाइल फोन, 450 से ज्यादा सिम कार्ड और 10 लैपटॉप सहित अनेक सामान बरामद किए हैं।वॉट्सऐप पर ई-चालान मैसेज में भेजी APK फाइल डीसीपी (वेस्ट) दराडे शरद भास्कर ने बताया कि साइबर थाना वेस्ट में एक शिकायत मिली थी, जिसका एक एकनॉलेजमेंट नंबर भी था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे वॉट्सऐप पर एक ई-चालान ...