नई दिल्ली, अगस्त 14 -- केंद्र सरकार 15 अगस्त, 2025 से देश के अंदर एनुअल FASTag पास योजना शुरू करने वाली है। इस सालाना पास की कीमत 3000 रुपए तय की गई है। ये पास 200 टोल क्रॉस करने तक वैलिड रहेगा। यदि ये टोल सालभर से पहले क्रॉस हो जाते हैं तब आपको इसे फिर से रिचार्ज करना होगा। खास बात ये है कि प्रति टोल खर्च सिर्फ 15 रुपए ही खर्च होंगे। कुल मिलाकर इस पास से सालाना 7000 रुपए तक की बचत होने वाली है। ऐसे में आप इस एनुअल पास को लेकर किसी तरह से कन्फ्यूज हैं, तो इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं।FASTag एनुअल पास से जुड़े सवाल और उनके जवाब सवाल 1: FASTag एनुअल पास क्या है?FASTag पर सक्रिय एनुअल पास निजी कार/जीप/वैन को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) तक की यात्र...