नई दिल्ली, अगस्त 4 -- आजकल तेजी से बदलते फैशन और स्टाइलिंग के दौर में ज्यादातर चबी गर्ल्स स्लिम और आकर्षक दिखना चाहती है। ऐसे में लड़कियां अपनी ड्रेस या टॉप में फिट दिखने के लिए शेपवियर की मदद लेती हैं। लेकिन ये शेपवियर थोड़ा अनकम्फर्टेबल होता है, ऐसे में पूरे दिन इसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप अपनी स्टाइलिंग पर थोड़ा ध्यान दे दें तो शेपवियर को पहनने से बच सकती हैं। इमेज कोच और पर्सनल स्टाइलिस्ट आशी वर्मा ने चबी गर्ल्स के लिए 5 पैटर्न के टॉप बताए हैं जिन्हें पहनकर आपकी बॉडी फिगर टॉल एंड स्लिम दिखेगी। चबी गर्ल्स पर खिलते हैं ये 5 पैटर्न के टॉप 1) रैप टॉप- एक्सपर्ट कहती हैं कि चबी गर्ल्स को शुरुआत एक रैप टॉप से करनी चाहिए। ये पैटर्न अपने एसिमेट्रिक डिजाइन के साथ आपके फिगर की सॉफ्टनेस को संतुलित करता है। यह पहनने वाले के शरीर को सही ...