नोएडा, फरवरी 13 -- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से लगने वाली नोएडा की सीमाओं के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसकी वजह से दिल्ली की सीमाओं पर कई जगहों पर ट्रैफिक मूवमेंट पर असर पड़ा है। उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद की सीमाएं दिल्ली से लगती हैं। कई बार जब प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की इजाजत नहीं दी जाती है तो वो इन सीमाओं पर बैठ जाते हैं और अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कई किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली में मार्च निकालने का फैसला किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, इसे देखते हुए दिल्ली से लगने वाली नोएडा की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नोएडा), विद्यासागर मिश्रा और सहायक डीसीपी मनीष मिश्रा चिल्ला बॉर्डर पर मौजूद हैं और वहां भारी पुलिस बल...