मेरठ, दिसम्बर 29 -- वेदव्यासपुरी में पिछले चार माह से मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन ने अब तेज रूप ले लिया है। भारतीय किसान यूनियन धनसिंह कोतवाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुर्जर रविवार को धरनास्थल पर पहुंचे और कहा जब तक किसानों को उनका बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। उन्होंने ऐलान किया अब यह आंदोलन केवल धरने तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि मेरठ विकास प्राधिकरण तक ले जाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष निदेश पंवार ने कहा किसान अपने हक के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे। क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत कसाना ने किसानों के समर्थन में कहा यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। किसान संघर्ष समिति वेदव्यासपुरी के अध्यक्ष मंगत ने कहा अब किसानों का सब्र जवाब दे चुका है। युवा जिलाध्यक्ष मटरू पहलवान न...