नई दिल्ली, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं। वहीं भारतीय सेना, पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब दे रही है। इसी बीच पाकिस्तान समर्थित कुछ सोशल मीडिया हैंडल भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैलाने में लगे हुए हैं। पुराने और फर्जी तरीके से कई वीडियो फैलाए जा रहे हैं। पीआईबी ने कई सारे ऐसे वीडियो, फोटोस और दावों की पोल खोली है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो फैलाया जा रहा है। इसमें एक भारतीय सैनिक रोता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इसे कैप्शन दिया गया है कि पाकिस्तान से लड़ाई की वजह से जब भारतीय सैनिकों को सीमा पर भेजा जाने लगा तो वह रोने लगे। पीआईबी ने इस वीडियो का फैक्ट चैक करते हुए बताया कि यह वीडियो एक निजी आर्मी कोचिंग सेंटर का है। जहां यह युव...