नई दिल्ली, फरवरी 24 -- सोशल मीडिया के दौर में तमाम चीजें वायरल होती रहती हैं। कई सारे ऐसे दावे भी किए जाने लगते हैं जिन्हें सुनकर काफी हैरानी होती है। इनमें से कई बातें तो अक्सर झूठ निकलती हैं। इसी तरह, इंटरनेट पर इन दिनों एक पेपर सर्कुलेट हो रहा है जिसमें टैक्स को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि अब 75 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को कर नहीं देना होगा। केंद्र सरकार की ओर से देश भर के बुजुर्गों को यह सहूलियत दी गई है। इसे पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर सच्चाई क्या है? क्या सच में मोदी सरकार ऐसी कोई योजना लेकर आई है? चलिए फैक्ट चेक में हम आपको इसकी हकीकत बताते हैं। यह भी पढ़ें- Fact Check: रेखा गुप्ता पुराने वीडियो में तलवारबाजी करती आईं नजर? क्या है सच्चाई यह भी पढ़ें- Fact Check: दिल्ली में भूकंप के...