नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक इंवेस्टमेंट प्लान को प्रमोट कर रहे हैं। इसके जरिए आप मात्र 21,000 रुपये के निवेश पर प्रतिदिन 1.25 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं। यह दावा आकर्षक लग सकता है, लेकिन पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो की जांच की और पाया कि इसे डिजिटल रूप से हेरफेर करके तैयार किया गया है। न तो पीएम मोदी और न ही भारत सरकार का ऐसी किसी योजना या प्लेटफॉर्म से कोई संबंध है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे इस तरह के भ्रामक दावों पर विश्वास न करें और इसे साझा करने से पहले सत्यता की जांच करें। यह भी पढ़ें- फ्लाइट में मारपीट करने लगा भारतीय मूल का यात्री, US में गिरफ्तार; VIDEO वायरल यह भी पढ़ें- लंदन में पार्टी के दौरान साथ गा...