नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई पर नजरें टिकी हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के खिलाफ भारत कभी भी बड़ा ऐक्शन ले सकता है। इस बीच, पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स से दावा किया जा रहा है कि कुछ गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं। ये भारतीय सेना की तैयारियों से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस तरह का दावा सामने आते ही इंटरनेट यूजर्स के बीच हलचल मच गई। लोग इसकी सत्यता पर सवाल उठाने लगे और पूछा जाने लगा कि आखिर सच्चाई क्या है। चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं। यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाला वीडियो किया था पोस्ट, पुलिस ने दबोचा यह भी पढ़ें- 'पार्टी का कोई लेना-देना नहीं', पहलगाम पर नेताओं की बयानबाजी से परेशान कांग्रेस वायरल पोस्ट में दावा किया गय...