नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 बड़े ठिकानों को पर मिसाइल दाग दिए हैं। इस हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब झूठ और प्रोपेगेंडा के सहारे अपनी नाक बचाने की कोशिश में जुटा है। पाकिस्तान की ओर से 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया गया है। इन दावों के साथ जो तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उनके फर्जी निकल जाने से पाकिस्तान की पोल पट्टी खुल गई है।3 राफेल को गिराने का दावा, तस्वीर पुरानी और MIG 29 की निकली भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कई एक्स हैंडल्स से 3 राफेल विमानों को गिराए जाने के दावे किए गए। शोहैल तारिक नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैंने दो बार चेक किया। एक भारतीय फाइटर जेट गिर गया है। राफेल हो सकता है।' बहुत से अन्य लोगों ने भी इस तरह के दावे किए हैं। हालांकि, लाइव ह...