नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली में सोमवार को हुए बम धमाके को लेकर कई अफवाहें भी तेजी से फैलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल की गई है। यह फोटो किसी जलते हुए इलाके की है, जहां धुएं का गुबार और क्षतिग्रस्त इमारतें दिखाई दे रही हैं। कई प्रोपेगैंडा अकाउंट्स ने दावा किया कि यह तस्वीर दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए विस्फोट की है। इन पोस्ट्स में लिखा गया कि दिल्ली में बड़ा धमाका हुआ है और स्थिति गंभीर है। इस तरह की पोस्ट्स ने लोगों में दहशत पैदा कर दी और कई यूजर्स ने बिना सत्यापन के इन्हें आगे शेयर करना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें- धमाका इतना तेज, आवाज सुनकर ही चली गई जान; दिल्ली ब्लास्ट का ये वीडियो रुला देगा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है। पीआईबी फैक्ट च...