नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने पूरे एनसीआर को डरा दिया। धौला कुआं के पास केंद्र वाले इस भूकंप को गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक में महसूस किया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने घरों के हिलते हुए पंखे, झूमर आदि के वीडियो शेयर करके बताया कि झटके कितने तेज थे। इस दौरान कई सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किए गए। एक वीडियो तो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भूकंप का तेज झटका और इसके साथ 'विस्फोट' जैसी आवाज सुनाई देती है। इसे दिल्ली भूकंप का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा था, लेकिन फैक्ट चेक में यह पाकिस्तान का निकला। वहीं, एक अन्य वीडियो जो दिल्ली का बताया जा रहा है वह जापान का है। पहले वीडियो में क्या किया जा रहा था दावा, वीडियो में क्या है एक्स पर 14 सेकेंड का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो एक मकान के सीस...