अहमदाबाद, मई 10 -- आतंकवादियों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में लाल हो चुका है। वह जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात के कच्छ तक हवाई हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। अपनी सेना और सरकार को नाकाम होते देख पाकिस्तानियों ने अपने मनोबल को बढ़ान के लिए झूठ और प्रोपेगेंडा का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसी रणनीति के तहत बहुत से पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर दावा कर दिया कि गुजरात में गौतम अडाणी की कंपनी की ओर से संचालित मुंद्रा पोर्ट पर मिसाइल से हमला किया गया है। हालांकि, फैक्ट चेक में यह पूरी तरह फर्जी वीडियो पाया गया।क्या था पाकिस्तानियों का दावा आग वाली तस्वीर और वीडियो के साथ कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स पर दावा किया गया कि गुजरात में अडानी के बंदरगाह पर हमला किया गया है और इसे नष्ट कर दिया गया है। एक यूजर ने व...