नई दिल्ली, मार्च 1 -- सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'एक परिवार एक नौकरी' योजना लेकर आई है। इसके तहत हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। जिन लोगों की जॉब लग जाएगी, उनकी सैलरी भी बहुत शानदार होगी। इसके तहते किसी घर का एक पुरुष या फिर महिला आवेदन कर सकता है। क्या यह दावा सही है? क्या सच में केंद्र की ओर से ऐसी कोई योजना लाई गई है? इंटरनेट यूजर्स लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं। चलिए फैक्ट में हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। यह भी पढ़ें- ट्रंप-जेलेंस्की में हुई हाथापाई, बीच में आए वेंस? सोशल मीडिया पर AI वीडियो वायरल यह भी पढ़ें- कुत्ते ने बच्चे पर कर दिया हमला, ढाल बनकर सामने खड़ी हो गई मां; VIDEO VIRAL दरअसल, एक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया गया, "देश भर में 'एक परिवार एक नौकरी' योजना के तहत महिलाओं और पुरुष...