नई दिल्ली, अगस्त 3 -- क्या अमेरिका के साथ भारत द्विपक्षीय समझौतों को रद्द करने वाला है? सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह साफ कर दिया कि इस तरह के दावे गलत हैं। पीआईबी फैक्ट की ओर से एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है उससे रिश्ते में खटास आ गई है। इंटरनेट पर दोनों देशों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं और अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं। यह भी पढ़ें- ट्रंप का टैरिफ वार, दोस्ती बढ़ा रहा भारत; साल भर में तेजी से बढ़ा ऊर्जा आयात यह भी पढ़ें- कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते, भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर भड़क गया रूस रविवार को पीआईबी फैक्ट की पोस्ट में कहा गया, 'विदेश मं...