देहरादून, मई 28 -- FACT CHECK: उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म के टूटने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन, देहरादून पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी लोगों ने अपने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म शेयर भी किया है। दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म के टूटने के बाद तीन लोग गहरी खाई में गिर गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में बताए गए तथ्यों की जांच के निर्देश दिए गए थे। सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि 'द क...