नई दिल्ली, जून 16 -- अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर तमाम तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। इसमें कई जानकारियां सच्ची हैं तो कई झूठी भी हैं। इसी तरह की एक जानकारी सामने आ रही थी, जिसमें यह बताया जा रहा था कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर अपनी प्रारंभिक जांच दे दी है। अब इस पोस्ट को को पीआईबी ने फैक्ट चैक करते हुए इसकी सच्चाई सामने रखी है। सोशल मीडिया पर इस फैक्ट चैक की जानकारी देते हुए पीआईबी की तरफ से बताया गया कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी है। विमान जांच दुर्घटना ब्यूरो की तरफ से ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। सभी लोगों से अनुरोध है कि सटीक जानकारी के लिए हमेशा ही आधिकारिक स्त्रोतों पर भरोसा करें।क्या था फर्जी रिपोर्ट में? पीआईबी की तरफ से फर्जी साबित की गई इस रिपोर्ट में प्लेन की जानका...