अमृतसर, मई 8 -- पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसकी गीदड़भभकी के बीच भारत और पाकिस्तान में युद्ध छिड़ने की आशंका बनी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत के ऐक्शन के बाद पाकिस्तान ने बुधवार रात पंजाब के अमृतसर में हमले की कोशिश की। दावा यह भी किया जा रहा है कि भारत के एस400 मिसाइलों ने इन विमानों को मार गिराया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान की पड़ताल में वीडियो का सच कुछ और ही निकला।क्या किया जा रहा है दावा? सोशल मीडिया पर 10 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में रात का दृश्य दिख रहा है। आसमान में चमकती हुई चीजें आपस में टकराती दिख रही हैं। कैमरा एंगल इस तरह से एक कि एक घर का हिस्सा भी दिख रहा है,...