देहरादून, जनवरी 7 -- Ankita Bhandari Case Viral Video: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो प्रकरण पर उत्तराखंड से पूरे देश में बवाल बढ़ रहा है। लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो की सच्चाई के लिए एसआईटी गठित की है, जिसके पास भी सबूत हैं वो आएं और जमा कराएं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अंकिता केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं मुंडन करा रही हैं और अंकिता को इंसाफ देने के लिए नारेबाजी कर रही हैं। इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जमीन से लेकर सोशल मीडिया पर अभियान तेजी से चल रहा है। इस केस म...