नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Facebook और Instagram पर विज्ञापन से छुटकारा चाहिए, तो यह खबर आपके लिए है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा जल्द ही यूनाइटेड किंगडम में फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेड वर्जन को रोलआउट करेगा, जिससे यूजर्स को विज्ञापन के बिना दोनों प्लेटफार्म्स को ब्राउज करने का ऑप्शन मिलेगा। पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत, वेब के लिए £2.99 प्रति माह (करीब 355 रुपये प्रति माह) और iOS या Android ऐप के लिए £3.99 प्रति माह (करीब 475 रुपए प्रति माह) है। मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए अधिक कीमत इसलिए है, क्योंकि ऐपल और गूगल अपने ऐप स्टोर के जरिए की गई खरीदारी पर शुल्क लगाते हैं।सब्सक्रिप्शन मॉडल एडल्ट यूजर्स के लिए यह कदम कंपनी के अनुसार, यूजर्स प्राइवेसी की सुरक्षा और अपने प्राइमरी रेवेन्यू सोर्स को बनाए रखने के बीच मेटा के चल रहे बैलेंसिंग एक्ट का...