नई दिल्ली, मई 12 -- Alcatel जल्द ही भारत में वापसी करने जा रहा है और इस के कमबैक के बाद कंपनी का पहला स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra होगा। इस फोन की पहली झलक खुद Madhav Sheth ने X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की है, जो भारत में Alcatel की लॉन्चिंग को लीड कर रहे हैं। उनके पोस्ट से इस डिवाइस का नाम और डिजाइन सामने आया है। Alcatel V3 Ultra की पहली झलक Madhav Sheth ने अपने X पोस्ट में बताया कि वह अभी सारी जानकारी शेयर नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें इस स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाने में खुशी हो रही है। उन्होंने फोन के ब्लैक बॉक्स वेरिएंट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें फ्रेंच ब्रांड Alcatel की भारतीय बाजार में वापसी के संकेत भी मिलते हैं। बॉक्स पर "Made in India" और ब्रांड फ्रांस का है इस बात को हाइलाइट किया है। यह भी पढ़ें- सिर्फ Rs.579 में पूरे 56 दिन तक रिच...