नई दिल्ली, अगस्त 8 -- AI कंपनी OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT को नया अपग्रेड GPT-5 नाम से दिया है। इसका फायदा सभी यूजर्स को मिलेगा और इसे फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ मिलने वाले फीचर्स के चलते अब यह टूल कहीं ज्यादा भरोसेमंद और फास्ट हो गया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं और इसके नए फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं।आखिर GPT-5 क्या है? GPT-5 OpenAI का नया फ्लैगशिप मॉडल है, जो एक unified सिस्टम के साथ बेहतर तर्कशक्ति और मल्टीमॉडल क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है। इसे ChatGPT और API दोनों पर रिलीज किया गया है और यह पिछले मॉडल्स की तुलना में आंसर देने की स्पीड, सटीकता और यूजेस में बड़ा अपग्रेड लेकर आया है। यह भी पढ़ें- कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा वाला 5G Motorola फोन, 8000 रुपये की धाकड़ छूटकिन यूजर...