नई दिल्ली। बृजेश सिंह, मार्च 6 -- विधानसभा चुनाव के दौरान साफ हवा बड़ा मुद्दा थी। ऐसे में दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती राजधानी को प्रदूषण मुक्त करना है। दिल्ली में प्रदूषण से निपटने की कार्ययोजना, सरकार की भविष्य की योजनाओं और नए राशन कार्ड कब बनेंगे, जैसे तमाम सवालों को लेकर पर्यावरण व खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से विस्तार से बात की हिंदुस्तान के प्रमुख संवाददाता बृजेश सिंह ने। पेश है बातचीत के मुख्य अंश-* सरकार के सामने क्या चुनौतियां हैं, इनसे कैसे निपटेंगे। * जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। दरअसल, जब तक अरविंद केजरीवाल सरकार में रहे, उन्होंने काम ही नहीं किया। आपने मंगलवार को देखा होगा कि जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी जीटीबी अस्पताल गईं तो वहां कई वेंटिलेटर और कंसनट्रेटर डिब्बों में बंद पड़े ...