नई दिल्ली, जनवरी 30 -- एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' शुक्रवार (31 जनवरी) के दिन थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर हैं। हाल ही में पूजा और शाहिद अपनी फिल्म का प्रमोशन करने दिल्ली आए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूजा ने रिवील किया कि वह बहुत ओवरथिंकिंग करती हैं। उन्होंने कहा कि वो ओवरथिंकर्स क्लब की प्रेसिडेंट हैं। ऐसे में लाइव हिन्दुस्तान ने उनसे इस बारे में डिटेल में बात की।ध्यान भटकाने के लिए क्या करती हैं पूजा? पूजा हेगड़े ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं बहुत सवाल पूछती हूं। कभी-कभी इससे मदद मिलती है, लेकिन ओवरथिंकिंग को रोकने के लिए मैं कोई ऐसा काम करने लगती हूं जिससे मेरा ध्यान भटके और मैं उस बारे में ज्यादा न सोचूं। हालांकि, मैं कोशिश करती हूं कि मैं ओवरथिंकिंग न करूं क्योंकि वो अपकी हेल्थ के लिए सही नह...