नई दिल्ली, मई 2 -- अली असगर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लव करूं या शादी' 23 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अली असगर फिल्म के डायरेक्टर जयप्रकाश शॉ के साथ मिलकर इस फिल्म को जोरशोर से प्रमोट कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान लाइव हिन्दुस्तान ने अली असगर से पूछा कि क्या 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आने वाले सीजन में उनकी वापसी होने वाली है? आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।सात साल पहले छोड़ा था शो याद दिला दें, साल 2017 में अली असगर ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था। उनके शो से जाने के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने भी कपिल का साथ और शो, दोनों छोड़ दिया था। सात साल बाद सुनील और कपिल की सुलह तो हो गई, लेकिन अली और कपिल साथ नहीं आए।अली ने दिया संकेत ऐसे में हमने अली असगर से पूछा कि ...