नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बताया कि स्ट्रगल के दौरान उन्होंने राधा स्वामी सत्संग से क्या सीखा। दरअसल, शाहिद की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' 31 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन करते वक्त शाहिद ने लाइव हिन्दुस्तान से बात की।'मैंने झप्पी दे दी है' इंटरव्यू के दौरान शाहिद के सामने 'देवा' के ट्रेलर पर आए रिएक्शंस पढ़ें। एक ने लिखा था, 'ट्रेलर मजेदार है। प्लीज शाहिद हमारी तरफ से ट्रेलर एडिट करने वाले को झप्पी दे देना।' वहीं दूसरे ने लिखा था, 'पार्ट 1 हिट है। पार्ट-2 पर काम शुरू करो।' इस पर शाहिद ने हंसते हुए कहा, 'मैंने झप्पी दे दी है। मैंने जब खुद ट्रेलर देखा तब मैं उसे स्पेशली झप्पी देने गया और बोला- भाई तूने क्या काम कि...