नई दिल्ली, मई 2 -- 'द कपिल शर्मा शो' में दादी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता अली असगर ने कपिल शर्मा से अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इतना ही नहीं, अली असगर ने लाइव हिन्दुस्तान को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने के पीछे का असली कारण भी बताया है। अली ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शो किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते नहीं, बल्कि क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से छोड़ा था।कैसे हैं अली और कपिल के रिश्ते? अली ने कहा, "कपिल और मेरी दोस्ती पर कोई आंच नहीं आई है। ऐसे कोई झगड़ा नहीं है कि अरे बहुत बड़ा झगड़ा हो गया और हमारी दुश्मनी हो गई। ऐसा कुछ नहीं है। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई से पहले ही मैंने क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते शो छोड़ दिया था।"दुर्भाग्य की बात ये है. अली ने आगे कहा, "दादी के कैरेक्टर में कुछ न...