नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अगर आप गेमिंग पसंद करते हैं तो एक पावरफुल और स्टाइलिश कीबोर्ड आपकी जरूरत होगा। सही डिवाइस का चुनाव अक्सर आसान नहीं होता और इस काम को आसान बनाने के लिए बीते दिनों हमने EvoFox Ronin TKL Mechanical Keyboard का रिव्यू किया। इस वायरलेस गेमिंग कीबोर्ड को लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने के बाद हम अपना एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रहे हैं।प्रीमियम बिल्ड और मल्टी-कनेक्टिविटी EvoFox Ronin TKL Mechanical Keyboard का फर्स्ट इंप्रेशन ही बेहतरीन है और यह अफॉर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है। TenKeyLess डिजाइन इसे कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाता है। अलग से नंबर पैड ना होने के चलते यह टेबल पर एक्सट्रा स्पेस देता है, जिससे गेमिंग के दौरान माउस मूवमेंट आसान हो जाता है। जिन लोगों को मिनिमल और एडवांस्ड सेटअप चाहिए, उनके लिए यह डिज...