बिलासपुर, नवम्बर 14 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की सुरक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद कम से कम 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई एक औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर की गई। दरअसल इन पुलिसकर्मियों को EVM की सुरक्षा में तैनात किया गया था, लेकिन जब औचक निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित मिले तो उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित पुलिसकर्मियों में दो हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल शामिल है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी बुधवार रात को बिलासपुर के सरकारी डिग्री कॉलेज और लखनपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, वहीं पर ...