नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। इस 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। इसमें एक छोटी और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार eWX भी शामिल है। इसे वैगनआर इलेक्ट्रिक भी का जा रहा है। उम्मीद इस बात की है कि इसे अगले साल यानी 2026 में कभी भी बाजार में लाया जा सकता है। इसका मुकाबला, टाटा टियागो EV के साथ टाटा पंच EV और MG कॉमेट EV से होगा। कंपनी ने eWX इलेक्ट्रिक को बैंकॉक मोटर शो में भी पेश किया जा चुका है। भारत में इसके डिजाइन का पेटेंट दायर किया जा चुका है। इसका डिजाइन काफी हद तक पिछले साल पेश किए गए मॉडल जैसा ही होगा। सुजुकी eWX को मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी कहा जा रहा है। सुजुकी eWX मूल रूप से एक केई (Kei) क...