नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- भारत की EV मार्केट में बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल, कल यानी 2 दिसंबर को मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट-अवेटेड पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा को भारत में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। गुजरात फैक्ट्री से कई एक्सपोर्ट-स्पेक यूनिट्स यूरोप और अन्य देशों में भेजी जा चुकी हैं। बता दें कि यह प्रीमियम Nexa शोरूम के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग ईवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।500 किमी से ज्यादा रेंज परफॉर्मेंस की बात करें तो e Vitara में दो LFP बैटरी विकल्प मिलेंगे जो BYD से सप्लाई होंगी। छोटी 48.8 kWh और बड़ी 61.1 kWh बैटरी के साथ यह कार अलग-अलग यूजर जरूरतों को पूरा करती है। बड़ी बैटरी से यह एक चार्ज मे...