नई दिल्ली, जुलाई 6 -- न्यू ईवी को लॉन्च करने के बाद Xiaomi अब सिर्फ स्मार्टफोन कंपनी नहीं रही। इसने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV YU7 के जरिए EV इंडस्ट्री में तूफानी एंट्री ले ली है। चीन में लॉन्च के सिर्फ 18 घंटे के अंदर 2.40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग ने बाजार में हलचल मचा दी है। यह आंकड़ा साबित करता है कि Xiaomi अब EV की दुनिया में भी बड़ी ताकत बनकर उभर रही है। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंटबुकिंग का धमाका: 3 मिनट में 2 लाख प्री-ऑर्डर लॉन्च के सिर्फ 3 मिनट में कंपनी को 2 लाख प्री-ऑर्डर मिले। 1 घंटे के अंदर यह आंकड़ा 2.89 लाख पहुंच गया। 2.40 लाख से ज्यादा लोग अपना ऑर्डर कन्फर्म भी कर चुके हैं। Xiaomi ने ग्राहकों को तीन बुकिंग ऑप्शन दिए थे। इसमें नॉर्मल प्री-ऑर्डर, नॉन-रिफंडेबल इंस...