नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट के लिए 2025 बड़ा बदलाव लेकर आया। इस साल सबसे अहम बात यह रही कि शुरुआती स्टार्टअप कंपनियों की पकड़ ढीली पड़ी। एक बार फिर पुरानी ऑटो कंपनियां टॉप पोजिशन पर लौट आईं। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल की डिमांड में कोई कमी देखने को नहीं मिली। जिन कंपनियों के पास बड़ा डीलर नेटवर्क, मजबूत सर्विस सिस्टम और सालों का ऑपरेशनल अनुभव था उन्होंने तेजी से बढ़त बनाई और नए जमाने के ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया।टॉप पोजिशन पर टीवीएस का कब्जा टीवीएस मोटर कंपनी ने 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट की लीडरशिप अपने नाम कर ली। होसुर बेस्ड कंपनी ने साल के अंत तक करीब 2.95 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेच डाले। इससे कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 24.2 पर्सेंट तक पहुंच गई। वहीं, बजाज ऑटो दूसरे नंबर पर ...