नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय सबसे बड़ा सवाल आज भी यही होता है कि 5 साल बाद इसकी रीसेल वैल्यू क्या होगी? लेकिन, JSW MG मोटर इंडिया ने अब इसी चिंता को दूर करने के लिए एक बड़ा और इंडस्ट्री-फर्स्ट कदम उठाया है। MG ने अपना नया एक्सटेंडेड एस्योर्ड बायबैक प्रोग्राम (Extended Assured Buyback Program) वैल्यू प्रॉमिस (Value Promise) लॉन्च किया है, जिसमें अब ग्राहकों को 3 साल नहीं बल्कि पूरे 5 साल तक की एस्योर्ड बायबैक (Assured Buyback) सुविधा मिलेगी। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतक्या है MG का नया वैल्यू प्रॉमिस प्रोग्राम? अब तक MG अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर 3 साल का एस्योर्ड बायबैक (Assured Buyback) ऑफर कर रही थी, जिसमें कंपनी 3 साल बाद 60% तक की तयशुदा रीसेल वैल...