नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Ola Electric Mobility Ltd Share Price: बीते हफ्ते जिन कंपनियों के शेयरों में बाजार की बिकवाली के बीच तूफानी तेजी देखने को मिली थी उसमें ओला इलेक्ट्रिक एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते हफ्ते 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को मार्केट की क्लोजिंग के टाईम पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के शेयरों का भाव बीएसई में 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.02 रुपये के लेवल पर था। बता दें, इस EV कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी की उम्मीद एक्सपर्ट्स कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई मोटर के साइज का दोगुना? रिकॉर्ड ब्रेकिंग हो सकता है जियो का आईपीओक्यों आई तेजी लगातार बिकवाली का शिकार रहा यह स्टॉक बीते हफ्ते निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहा। इसके पीछे की वजह पीएलआई सर्टिफिकेशन है। कंपनी ने दी जानकारी में ...