रांची, अप्रैल 17 -- केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को घोषणा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थी जल्द आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड अस्पतालों में फ्री इलाज का लाभ उठा सकेंगे। रांची के नामकुम में 220 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए मंडाविया ने यह घोषणा की। केंद्रीय श्रम मंत्री ने बताया कि सरकार का मकसद देश में सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाना और आम नागरिक के जीवन को आसान बनाना है। मंडाविया ने कहा कि ईएसआईसी देश के 165 अस्पतालों और 1,500 से अधिक डिस्पेंसरी में लगभग 3.77 करोड़ परिवारों, यानी लगभग 18 करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करता है। इन लोगों को लगभग 2,000 लिस्टेड अस्पतालों में भी इलाज प्रदान किया जाता है। हमने अब उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड अस्पतालों में मुफ्त इला...