नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Epson EcoTank L4360 Printer Review: अगर आप भी अपने घर के लिए, ऑफिस के लिए या फिर दुकान के लिए नया प्रिंटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नया Epson EcoTank L4360 मॉडल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह मॉडल एप्सन की पॉपुलर EcoTank सीरीज का हिस्सा है, जो इंक टैंक सिस्टम पर बेस्ड है। यह प्रिंटर डेस्कटॉप-लैपटॉप के बिना, केवल ऐप की मदद से ही लगभग सारे काम कर सकता है। कंपनी ने इसे कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया है। यह प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी करने की सुविधा तो देता ही है, ऐप की मदद से कई क्रिएटिव काम करने की सुविधा भी देता है। यह खुद अपना प्रिंट हेड क्लीन भी कर सकता है। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला। चलिए बताते हैं कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस...दिखने में कैसा है प्रिंटर इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। यह...