नई दिल्ली, जनवरी 9 -- EPFO News: ईपीएफओ सदस्यों के लिए बड़ी डिजिटल सुविधा आने वाली है। अब भविष्य निधि (PF) से पैसा निकालना और भी आसान होने जा रहा है। EPFO जल्द ही BHIM UPI ऐप के जरिए इंस्टेंट एडवांस विड्रॉल की सुविधा शुरू करने वाला है। इससे देश के करीब 30 करोड़ से ज्यादा EPFO मेंबर्स को फायदा होगा। माना जा रहा है कि यह सुविधा अगले 2-3 महीनों में शुरू हो सकती है। यह सिस्टम कुछ हद तक ATM से पैसे निकालने जैसा होगा, यानी जरूरत पड़ने पर तुरंत PF से पैसा मिल सकेगा। यह कदम EPFO के बड़े डिजिटल बदलाव का हिस्सा है, जो 26 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के PF फंड को मैनेज करता है।क्या है डिटेल इस नई व्यवस्था के लिए EPFO ने NPCI के साथ साझेदारी की है। BHIM ऐप पर EPFO सदस्य हेल्थ, पढ़ाई, शादी या किसी खास परिस्थिति जैसी अनुमत कैटेगरी में PF एडवांस के लिए क्ल...