जबलपुर, जुलाई 23 -- मध्य प्रदेश EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करीब पौने सात करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगाया। यह कार्रवाई दो दिन चली। आरोपी अधिकारी का नाम जगदीश प्रसाद सरवटे है, जो कि फिलहाल सागर जिले में पदस्थ है। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान अधिकारी के पास से एक बाघ की खाल भी बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल वह खुद के बैठने के लिए करता था।जीवनभर की कुल वैध कमाई 1.57 करोड़ मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। आरोपी अधिकारी के पास फिलहाल सागर जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। विभाग का कहना है कि आरोपी अधिकारी की वैध स्रोतों से जीवन...