नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- England vs South Africa Semifinal Live Score: आज आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका ने 320 रनों का लक्ष्य रखा है। लॉरा वोल्फार्ट ने 169 रनों की विशाल पारी खेली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुरुआत साउथ अफ्रीका की बहुत अच्छी थी, लेकिन 3 रनों के भीतर 3 विकेट गिर गए थे और टीम पर दबाव था, लेकिन कप्तान एक छोर पर डटी रहीं और स्कोर को 300 के करीब पहुंचाने के बाद ही पवेलियन लौटीं। 45 रन ताजमिन ब्रिट्स और 42 रन मारिजैन काप ने बनाए। England vs South Africa Semifinal Live ScoreSA 319/7 (50 ओवर)* ENG vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 319 रन बनाए। कप्तान लॉरा वोल्फार्ट ने 169 रनों क...