नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ब्लेयर टिकनर की अगुआई में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बुधवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के चिथड़े उड़ा दिए। दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और वह पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। मेहमान टीम 36 ओवर में 175 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 176 रन का आसान सा लक्ष्य मिला है। हालांकि, टीम का खाता खुलने से पहले ही ओपनर विल यंग को जोफ्रा आर्चर ने एलबीडब्लू आउट कर दिया। इससे पहले सुबह बारिश की वजह से टॉस में 22 मिनट की देरी हुई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब बेन डकेट 1 रन बनाकर जैकब डफी का शिकार बने। उस समय इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 3 रन था। दू...