नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- अगर आपने मोबाइल फोन, EMI पर ले रखी है या खरीदने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आने वाले दिनों में बैंकों को EMI वाले मोबाइल फोन को रिमोट लॉक करने का अधिकार मिल सकता है। इस मुद्दे पर भारतीय रिजर्व बैंक गंभीरता से विचार कर रहा है। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-इस तरह के प्रस्ताव पर अभी चर्चा चल रही है और हमें इसके पक्ष और विपक्ष में, दोनों तरह के विचार मिल रहे हैं। ये सभी विचार संज्ञान में हैं। संजय मल्होत्रा ​ने आगे कहा-हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि डेटा गोपनीयता आदि के संदर्भ में उपभोक्ता के अधिकारों की रक्षा की जाए। उपभोक्ता का हित सर्वोपरि है, जबकि हम बैंकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार कर रहे हैं।बैंकों को मिल सकत...