नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- आज के समय में इंजीनियरिंग की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। अब करियर केवल सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे पारंपरिक क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि क्वांटम टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), नैनो टेक्नोलॉजी और नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) जैसे नए, भविष्य-उन्मुख क्षेत्रों में तेजी से अवसर बन रहे हैं। जो छात्र अपनी हायर एजुकेशन के लिए ऐसा क्षेत्र चुनना चाहते हैं, जो आने वाले दशकों में दुनिया की जरूरतों के हिसाब से सबसे आगे हो, उनके लिए यूनिवर्सिटी के सिलेबस में शामिल ये 10 आधुनिक इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये क्षेत्र न सिर्फ ग्लोबल रुझानों के साथ मेल खाते हैं, बल्कि इनमें करियर की अपार संभावनाएं भी हैं।आइए जानते हैं इन 10 आधुनिक इंजीनियरिंग ब्रांच के बारे में-1. आर्टिफि...