नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' इसी महीने यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का रिलीज के साथ ही अजय देवगन की मूवी 'आजाद' से सामना हुआ। ये फिल्म रिलीज के पहले की काफी विवादों में घिरी रही। इसी वजह से फैंस को इसके रिलीज को लेकर काफी इंतजार करना पड़ा। कंगना ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं। इसी बीच अब फिल्म के रविवार के दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कंगना की 'इमरजेंसी' ने 26 जनवरी को कितना कमया।रिपब्लिक डे का मिला फायदा 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत की ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। उन्होंने एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, म...