नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- हाल ही में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिका के दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने वाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा DOGE प्रमुख एलन मस्क से भी मुलाकात की। इस बीच दोनों की एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही हैं। तस्वीर सामने आने के बाद इंटरनेट पर मीम की बाढ़ आ गई है। लोगों ने मस्क और मेलोनी के नाम को जोड़कर खुराफात मचाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को पावर कपल का नाम दे रहे हैं और इतना ही नहीं लोग मजाक-मजाक में उनके बच्चे का नाम भी सुझा रहे हैं। मस्क और मेलोनी की इस तस्वीर पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एलन और जॉर्जिया मेलोनी का एक बचा होगा और उसका नाम एलोनी मेलोनी रखना चाहिए।" वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, " वैसे यह नाम जॉर्जिया मस्क से अच्छा है...