नई दिल्ली, अगस्त 5 -- एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इसी बीच मस्क के एक X पोस्ट ने इस विवाद को एक बार फिर से गर्मा दिया है। मस्क ने इस बार इंस्टाग्राम पर हमला बोला है। 4 अगस्त को एक यूजर ने X पोस्ट में लिखा कि वह इंस्टाग्राम ऐप के साथ अपने अकाउंट को भी डिलीट कर रहा है। यूजर के इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने कहा- 'यही रास्ता है'। टेस्ला और एक्स के सीईओ मस्क के लिए यह कोई नई बात नहीं है। मस्क ने सालों पहले यूजर्स से फेसबुक को डिलीट करने की अपील करते हुए इसे 'बेकार' कहा था और इस पर 'आज़ादी को खत्म करने' का भी आरोप लगाया था। This is the way https://t.co/wFAEhMbN3L— Elon Musk (@elonmusk) August 4, 2025 कैम्ब्रिज ऐनालिटिका स्कैंडल से शुरू हुई थी दुश्मनी मस्क की फेसबुक के साथ दुश्मनी कैम्ब्रिज ऐनालिटिका स्कैंडल से...