नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Elon Musk ने अपनी भारतीय यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) ने भारत में यूजर्स के लिए अपनी सब्सक्रिप्शन्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी के इस कदम से अब सब्सक्रिप्शन प्लान 48 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं। सबसे बड़ी कटौती मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत में देखी गई है, जिसकी कीमत अब 470 रुपये प्रति माह है, जो पहले 900 रुपये प्रति माह थी। वेब यूजर्स के लिए, मंथली प्रीमियम प्लान की कीमत अब 427 रुपये प्रति माह है, जो पहले की 650 रुपये कीमत से 34 प्रतिशत कम है। 170 रुपये में कौन सा प्लान मिलेगा, चलिए बताते हैं. वेब यूजर्स के लिए, बेसिक सब्सक्रिप्शन की कीमत में कटौती की गई है। अब बेसिक सब्सक्रिप्शन का मंथली प...