एकमा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। एकमा विधानसभा सीट के भाग्य का फैसला होना है। जनता दल यूनाइटेड से मनोरंजन सिंह मैदान में हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल से श्रीकांत यादव उन्हें चुनौती दे रहे हैं। देखना होगा आज जीत-हार किसकी होगी। एकमा विधानसभा सीट के पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथएकमा के बारे में एकमा विधानसभा क्षेत्र बिहार के सारण जिले में स्थित है और यह महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इस विधानसभा क्षेत्र की स्थापना सबसे पहले 1952 में हुई थी। इसके बाद यह 1957 से 2008 के बीच निष्क्रिय (defunct) रहा। परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) की सिफारिशों के बाद इस क्षेत्र को पुनर्जीवित किया गया और 2010 के विधानसभा चुनावों के बाद से यह एक न...