नई दिल्ली, मई 16 -- Ekdant sankashti chaturthi vrat katha: आज 16 मई 2025, शुक्रवार को एकदंत संकष्टी चतुर्थी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को एकदंत संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने व कथा सुनने से संकटों से रक्षा होती है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा पुण्य फलदायी होती है। यहां पढ़ें एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा- एक समय की बात है कि सतयुग में सौ यज्ञ करने वाले पृथु नामक राजा राज्य करते थे। उनके राज्य में दयादेव नाम का एक ब्राह्मण रहता था। वेदों में निष्णात ब्राह्मण के चार पुत्र थे और सभी का विवाह हो गया था। एक दिन चारों बहुओं में सबसे बड़ी बहू अपनी सास से कहने लगी कि हे माता जी! मैं बचपन से ही संकटनाशक गणेश चतुर्थी...