नई दिल्ली, मार्च 1 -- Ekadashi Vrat 2025: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का बड़ा महत्व है। इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरिविष्णुजी की पूजा-आराधना की जाती है। हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है और जातक को सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। मार्च महीने में आमलकी एकादशी और पापमोचिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। आमलकी एकादशी के दिन विष्णुजी के साथ आंवले के पौधे की भी पूजा की जाती है। कहा जाता है कि आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखने से साधक को मोक्ष मिलता की प्राप्ति होती है। यह व्रत अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया जाता है। वहीं,पापमोचिनी एकादशी व्रत को पाप से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है। इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूज...